ISI के लिए जासूसी करनेवला किशनपाल, वसुदेव, नरेंद्र शर्मा गिरफ्तार

0
53728
शेयर करें
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

जैसलमेर : राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर और बाड़मेर जिले के डाकघर के चार कर्मचारियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को गिरफ्तार किए गए इन कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने सैन्य डाक से सूचनाएं लीक की हैं।

सूत्रों के मुताबिक आईबी और सीआईडी की संयुक्त कार्रवाई के तहत पड़े छापे में गिरफ्तार पोस्टमास्टर किशनपाल, इंस्पेक्टर वसुदेव और कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र शर्मा समेत एक अन्य कर्मचारी से पूछताछ शुरू कर दी गई है। छापे के दौरान खुफिया एजेंसियों ने सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।

सूत्रों के मुताबिक बालोतरा में मुख्य डाक घर के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। इनके घर पर भी जांच की गई। सीमा पर तैनात सभी सैन्य संबंधी डाक पोकरण के इसी डाक घर में आती व जाती हैं।

सेना और प्रशासन के बीच आने वाली डाक भी यहीं से होकर गुजरती हैं। कर्मचारियों पर डाक खोलकर पढ़ने और सूचनाएं पाकिस्तान भेजे जाने के आरोप हैं।

पोकरण के नजदीक खेतोलाई गांव में करीब 35 दिन पहले एक पूर्व सैनिक पटवारी व एक अन्य व्यक्ति को जासूसी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इसके बाद पोकरण के नजदीक के गांव से दो लोगों को भी जासूसी के आरोप में धरा गया था। #source

Comments

comments

  • TAGS
  • इंस्पेक्टर वसुदेव
  • कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र शर्मा
  • गिरफ्तार पोस्टमास्टर किशनपाल
  • पाकिस्तान
  • पूर्व सैनिक
  • सूचनाएं
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
Previous articleसुनिये 15 तरह के जानवरों की आवाज़ एक किसान के मुँह से
Next articleराहुल गांधी में जबर्दस्त बदलाव, उनके इस बयान से घबराई बीजेपी, मोदी भी हिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here