“पाकिस्तान ज़िंदाबाद” की झूठी खबर चलाने पर बुरे फंसे दो चैनल, कोंग्रेस पार्टी ने भेजा लीगल नोटिस

शेयर करें
  • 1
    Share

कांग्रेस रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे की झूठी खबर चलाने पर बुरे फंसे दो चैनल, पार्टी ने भेजा लीगल नोटिस
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वो दो टीवी चैनलों को कांग्रेस रैली की झूठी खबर प्रसारित करने पर कानूनी नोटिस भेज रही है।

अपने ट्विटर अकांउट से कांग्रेस के राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी रनदीप सुरजेवाला ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि सुदर्शन,समाचार प्लस इन दो न्यूज चैनलों ने अपने झूठे प्रचार के लिए कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों की झूठी खबर प्रसारित करके कांग्रेस की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने की कोशिश की है, पार्टी इन दोनों चैनलों को कानूनी नोटिस भेज रही है।

randeep

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के एक क्षेत्रीय चैनल समाचार प्लस ने हाल ही में एक वीडियों में दावा किया था कि कांग्रेस की मुरादाबाद रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे।

हालांकि, इस वीडियो में किसी को ये नारे लगाते हुए नहीं देखा जा सकता है जिससे वीडियो की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

कांग्रेस के समाचार प्लस और सुदर्शन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से पहले आम आदमी पार्टी ने हाल ही में को सुदर्शन चैनल RSS का मुखपत्र कहा था। #साभार UP. Kabar .in  Courtesy:JantaKaReporter

Comments

comments