राहुल गांधी ने साधा मोदी पर निशाना बोले – ट्रेन की रफ्तार बढ़े ना बढ़े, मोदी जी ने किरायों की रफ्तार बढ़ा दी है

शेयर करें

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनका मॉडल आम लोगों से लूट कर अपने उद्योगपति दोस्तों को राहत पहुंचाना है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ट्रेन की रफ्तार बढ़े ना बढ़े, मोदी जी ने किरायों की रफ्तार बढ़ा दी है. मोदी जी का मॉडल है : आम जनता से लूट, कुछ उद्योगपति दोस्तों को छूट.

उन्होंने त्योहारी मौसम में रेलवे की सर्ज प्राइसिंग की नीति भारत को मोदी सरकार की अप्रिय भेंट है. कांग्रेस इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग करती है.

उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने भारत के लोगों के पॉकेट से रुपये चुराने के लक्ष्य के साथ अवैध मुनाफाखारी की इस नीति को अपनाया है. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘इस समय मोदी सरकार को अपनी गलती का अहसास करते हुए अपने ‘तुगलकी फरमान’ को वापस लेना चाहिए.’’

Comments

comments