मंगलुरु शहर के डॉक्टर शिवराम कारंथ सरकार स्कूल में 492 छात्र है जिसमे से सिर्फ चार मुस्लिम छात्र है और वही 15 मुस्लिम छात्राए है वहीँ कॉलेज में आरएसएस से जुड़े 50 छात्रों ने कैंपस में हिजाब को बैन करने के लियें अभियान चलाया है.
विरोध प्रदर्शन पर प्रिंसिपल चन्द्रशेखर ने कहा ये लड़के मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहन के कैंपस में आने पर बैन लगाने की मांग कर रहे है
आगे उन्होंने कहा इन लडको ने और भी हिन्दू लडको से भगवा शाल पहन के आने को प्रेरित किया था लेकिन ज़्यादातर छात्रों ने अपने को इनके प्रदर्शन से अलग कर रखा है.
कॉलेज प्रशासन का कहना है शाल कॉलेज यूनिफार्म का ही एक हिस्सा है कुछ मुस्लिम छात्राए इस शाल को हिजाब के तराह पहनती है अब ये मामला सोशल मीडिया पे भी चर्चा का विषय बन गया है, वही ज्यादातर ने आरएसएस से जुड़े इन लडको की निंदा की है और इसको गलत बताया है. #source
Comments
comments