-
1Share
दक्षिण कन्नड़ जिले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप को पुलिस ने अफवाह बताते हुए कहा कि लोग अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल कर रहे हैं.
दरअसल दक्षिण कन्नड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाते हुए पुलिस से कारवाई की मांग करते हुए कहा था कि कुछ राजनैतिक दलों से जुड़े हुए संगठन युवाओं को इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर कर रहे है.
एसपी भूषण गुलाबराव बोरसे ने जांच के बाद कहा कि इस तरह के दावें पूरी तरह से गलत हैं. किसी भी व्यक्ति की तरफ से ऐसी शिकायत नहीं आई. सिर्फ विहिप और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने इसकी शिकायत की हैं.
मंदेकोलू गाँव में सतीश आचार्य द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने के बाद नामबदलकर मुहम्मद मुस्तकीम रख लेने पर भगवा संगठनों ने सतीश का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था. इस बारें में पुलिस ने कहा कि मुस्तकीम से संपर्क करने पर उसने अपनी मर्ज़ी और बिना किसी दवाब के इस्लाम धर्म अपनाने की बात कही. News
Comments
comments