साक्षी महाराज बोले – ओवैसी को भारत में रहना है तो वन्दे मातरम् कहना होगा

शेयर करें

उन्नाव- भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को उन्नाव में एक प्रोग्राम के दौरान ओवैसी पे हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी को राष्ट्र विरोधी है

उन्होंने कहा कि भारत में रहना है तो संविधान के अनुसार चलना होगा और वन्दे मातरम् कहना होगा .साक्षी ने कहा कि ओवैसी एक राष्ट्र विरोधी व्यक्ति बुद्धि से पैदल है. उनको ठीक करने के लिए हैदराबाद का टी राजा ही काफी है टी राजा हैदराबाद की सीट से विधायक है .

उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि भारत में रहना होगा तो ‘वंदे मातरम्’ कहना होगा उन्होंने कहा कि भारत मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से नहीं बल्कि सविधान से चलेगा.

अखिलेश की तारीफ भी खूब किये साक्षी महाराज
उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा एमपी सीएम अखिलेश यादव के विकास के दावों की पुष्ठी करते दिखे ,जब उनसे सपा में ज़ारी रस्साकसी पे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में सीएम को होनहार बता कर सबको चौका दिया .

साक्षी महाराज ने सीएम की तो तारीफ की लेकिन अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव पे प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश विकास पुरुष हैलेकिन प्रदेश में 5 साल काम नहीं कर पाए क्योंकि चाचा ने नहीं करने दिया.

Comments

comments

  • TAGS
  • ओवैसी
  • साक्षी महाराज
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp