लखनऊ। मोदी हुकूमत में मुसलमानों को मौके पर सजा देने के लिए गली, मोहल्लों में अदालतें खुल चुकी हैं। ताजा मामला बुलंदशहर जनपद के खुर्जा का है। पिज़्जा हट में पिज़्जा खाने पहुंचे मुस्लिम युगल को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पीटा और युवती के साथ रेप का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की अस्मत और युवक की जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली का एक प्रेमी जोड़ा खुर्जा के पदम सिंह गेट पर एक पिज्जा कार्नर में पिज्जा खा रहा था। अपने साथियों के साथ पिज्जा कार्नर पहुंचे बजरंग दल के नेता प्रवीण भारती को उनके प्रेमी युगल होने पर शक हो गया। बजरंग दल के नेता ने प्रेमी युगल पर छींटाकशी की, जिसका प्रेमी युगल ने विरोध किया तो बजरंग दल के नेता को शक हुआ कि लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू है। फिर क्या था बजरंग दल के नेता आवेश में आ गए और उनको पकड़कर एक घर में ले गए।
विडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाएँ
अगले पेज पर जाने के लिए Next बटन क्लिक करें
Comments
comments