चीन में हलाल मीट खरीदना बेचना भी जुर्म हुआ, सख्त सजा का एलान

शेयर करें

एक तरफ चीन पाकिस्तान के साथ दोस्ती की पींगे बढा़ रहा है तो दूसरी तरफ वो मुसलमानों पर सख्ती बढ़ाता जा रहा है। नये फरमानों के मुताबिक अब चीन में हलाल मीट प्रतिबंधित कर दिया गया है।

चीन की शी जिनपिंग सरकार ने ‘हलाल’ को आतंकवाद के बराबर माना है। चीन सरकार का मानना है ‘हलाल’ से इस्लाम की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है।

चीन के धार्मिक मामलों के प्रशासक वांग जुआन ने कहा कि चीन में स्थानीय विशेषताओं वाला सामजवादी इस्लाम ही स्वीकार्य होगा। नये आदेशों में कहा गया है कि जो लोग सरकारी आदेशों को नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि ‘हलाल’ मीट के अलावा हलाल वाटर, हलाल टॉइलेट पेपर, हलाल टूथपेस्ट और हलाल कॉस्मेटिक भी प्रतिबंधित रहेंगे।

Comments

comments

  • TAGS
  • चीन
  • सख्त सजा
  • हलाल मीट खरीदना बेचना जुर्म
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp