केरल में बम ब्लास्ट कराने के आरोप में RSS के आतंकी कार्यकर्ता गिरफ्तार

शेयर करें

कन्नूर: केरल के कन्नूर में पुलिस ने एक आरएसएस कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। इस कार्यकर्ता पर सीपीआईएम नेता कोडियेरी बालाकृष्‍ण की जनसभा स्थल की जगह पर बम हमला कराने से जुड़े होने का आरोप है।

 

इस हमलें में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डीवाईएफआई) का एक कार्यकर्ता ज़ख़्मी हुआ था। यह घटना शाम 7 बजे, जनसभा स्थल से मात्र 200 मीटर की दुरी पर हुई, जहां बालाकृष्णन कन्नूर के न्यू माहे इलाके में अपना भाषण दे रहे थे।

पुलिस ने बताया कि बालाकृष्णन थोड़ी ही देर में अपना भाषण समाप्त करके जानसभा स्थल से चले गए थे।

साभार – news24

Comments

comments

  • TAGS
  • आरएसएस आतंकी कार्यकर्ता
  • कन्नूर
  • केरल
  • कोडियेरी बालाकृष्‍ण
  • बम धमाका
  • सीपीआईएम नेता
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp