एक शख्स से हजरत इब्राहिम ने फरमाया ये 5 बाते क़बूल कर लो, फिर जो चाहे करो, तुम्हारी कोई पकड़ नहीं होगी !

शेयर करें

एक शख्श इब्राहिम अदहम (रेह्मतुल्लाहीअलैहि) के पास आया और कहा कोई ऐसा तरीका बतायिये जिस से मैं बुरे काम करता रहूँ और गिरफ्त भी ना हो।

हजरत इब्राहिम अदहम (रेह्मातुल्लाहीअलैहि) ने फरमाया
5 बाते क़बूल कर लो, फिर जो चाहे करो, तुझे कोई गिरफ्त ना होगी।

1. अव्वल तो यह के जब तू कोई गुनाह करे तो अल्लाह का दिया रिज़्क़ मत खा।
उस शख्श ने कहा ये तो बड़ी मुश्किल बात है कि रिज़्क़ तो वही है फिर मैं कहाँ से खाऊंगा।
फ़रमाया , तो ये कब मुनासिब है कि तू जिस का रिज़्क़ खाये फिर उस की नाफरमानी करे।

2. दूसरा ये के अगर तू कोई गुनाह करना चाहे तो उस के मुल्क से बाहर निकल कर गुनाह करो।
वो शख्श बोला तमाम मुल्क ही उसका है फिर मैं कहाँ निकलूं।
फ़रमाया तो ये बात बहुत बुरी है कि जिस के मुल्क में रहो उस से बगावत करने लगो ।

3. तीसरी ये के जब तू कोई गुनाह करने लगे तो ऐसी जगह कर जहां वो तुझे ना देखे
उस ने कहा के तो बहुत मुश्किल है इस लिए
के वो तो दिलो दिलों के भेद भी जानता है।

फ़रमाया तो ये कब मुनासिब है कि तू उस का रिज़्क़ खाये उसके मुल्क में रहे और उसके सामने गुनाह करे।

4. चौथा ये के जब मलकुल मौत तेरी जान लेने आये तो उसे कहना ज़रा ठहरजा मुझे तौबा कर लेने दे।
वो शख्श बोला वो भला मोहलत कब देता है।
फ़रमाया तो ये मुनासिब है कि उस के आने से पहले ही तौबा कर ले।
इस वक़्त को गनीमत समझ,

5. पांचवां ये के क़यामत के दिन जब हुक़्म हो कि इसे दोज़ख में ले जाओ तो कहना के मैं नहीं जाता।
उस ने कहा कि वो तो ज़बरदस्ती भी ले जाएंगे फ़रमाया तो ये अब तू खुद सोच ले क्या गुनाह तुझे ज़ैबा है

Comments

comments