आज लगभग 1400 साल से हज का सिलसिला चला आ रहा है, सारी दुनिया से लोग हज के लिए सऊदी अरब स्थित शहर मक्का और मदीना जाते है, वहां जाने के बाद अपना आज मुकम्मल फरमाते है,साल दर साल हज पर पहुँचने वाले लोगों की तादाद हर साल बढ़ती जा रही है, पिछले कुछ सालों में हज पर जाने वालों की संख्या लाखों में है, जिनका इंतेजाम सऊदी हुकूमत द्वारा किया जाता है, यह दुनिया की वाहिद ऐसी एक जगह है जहाँ लाखों लोग एक साथ एक समय में इकट्ठा होतें है।
मगर आज सऊदी हुकूमत के इंतेजामात बहुत अच्छे है, यह विडियो उस समय का है, जब इतने माकूल इंतेजाम वहां मौजूद नहीं होते थे, आप इस विडियो को देखें तो आप को पता चलेगा की लोग वहां कैसे अपना हज मुकम्मल करते थे, हमें लगता है यह विडियो शायद आज तह आप ने नहीं देखा होगा इस लिए यह विडियो आप के सामने मौजूद है, आप यह विडियो पूरा देखें और अगर आप को पसंद आये तो आप इस विडियो को शेयर जरूर करें।
Comments
comments