11 साल के बाद बेक़सूर SIMI के 5 कार्यकर्ता हुए कोर्ट से बरी, नहीं मिले कोई सबूत

शेयर करें

इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 5 कार्यकर्ताओं को एक सत्र अदालत ने 11 साल के लंबे अरसे के बाद बरी कर दिया है। इन पर लश्कर-ए-तैयबा से कथित संबंधों के साथ साल 2006 के मुंबई सीरियल ट्रेन धमाकों में संलिप्तता के आरोप थे।

सत्र अदालत के मजिस्ट्रेट ने इरफान अली अंजुमन सैयद, मोहम्मद नजीब अब्दुल राशिद बाकली, फिरोज अब्दुल लतीफ घासवाला, मोहम्मद अली मोहम्मद चाँद छीपा और इमरान निसार अहमद अंसारी को बरी करते हुए कहा कि अपराध शाखा (डीसीबी सीआईडी ​​यूनिट 11 ) ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

न्यायाधीश ने माना कि अभियोजन पक्ष प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों पर लगे सभी आरोपों को साबित करने में विफल रहा। इन आरोपियों पर गुप्त बैठकों में भाग लेना और आपरेशन संचालन, साहित्य वितरण की गतिविधियों में शामिल होना और गुजरात के गोधरा में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान उत्तेजक क्लिप फैलाना जैसे आरोप लगाए गए थे जिन्हें साबित नहीं किया जा सका।

बरी किये गए व्यक्तियों में से एक फिरोज घासवाला पर आरडीएक्स रखने का आरोप लगाया गया था। जांच एजेंसियों ने आरोपियों का ट्रेन विस्फोटों के बाद पकड़ा था जिसमें 189 लोग मारे गए और 829 लोग घायल हुए थे। एजेंसी ने सिमी पर विस्फोटों को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने इस दौरान…

अगले पेज पर पढ़ें पूरी पोस्ट

अगले पेज पर जाने के लिए Next बटन क्लिक करें

Comments

comments

1
2
  • TAGS
  • इशरत खान
  • जांच एजेंसि
  • ट्रेन विस्फोटों के बाद
  • तेहवार पठान
  • फिरोज घासवाला
  • सिमी कार्यकर्ता
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp