सोशल मीडिया: एंटी रोमियो स्क्वायड दरअसल CM और PM के सिंगल होने की फ्रस्टेशन है

शेयर करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में नए-नए नियम खूब लागू कर रहें हैं जिसमें से एक है एंटी रोमियो स्क्वाड। योगी दरअसल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा भी था कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र स्क्वायड बनाया जाएगा।

इसी कड़ी में सरकार बनने के दो दिन के भीतर ही इसका गठन भी कर दिया गया। लेकिन योगी सरकार द्वारा चलाया जा रहा एंटी रोमियो स्क्वायड सुरक्षित कम परेशान ज्यादा कर रहा है। यूपी में सार्वजानिक जगहों पर आम लोगों का घूमना-फिरना मुहाल हो गया है।
पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पब्लिक प्लेस, यहाँ तक की रोड पर जा रहे लोगों को घेरा जा रहा है। स्क्वायड के लोग सड़क पर जा रहे बहन-भाई और बाप-बेटी तक को घेर का सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें आईडी कार्ड दिखाने की बातें कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसे सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Comments

comments