फिलिस्तीन के समर्थन में कनाडा के लोगों ने उठाई इस्राईली समानों को बैन करने की मांग

शेयर करें

फिलिस्तीनियों के समर्थन में कनाडा के लोगों ने इस्राईली उत्पादों के बहिष्कार की मांग तेज कर दी है। इसके संबंध में देश की जनता के बीच जाकर कैनेडा फार मिड्ल ईस्ट जस्टिस एंड पीस नाम की संस्था ने एक सर्वे की रिपोर्ट जारी की है।

इस सर्वे के मुताबिक, कनाडा के लोग चाहते हैं कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इज्राईली शासन के तरफ से हो रहे यहूदी बस्तियों के निर्माण की आलोचना की जाए और इज्राईली सरकार की अलोचना की जाए।

सर्वे में कनाडाई लोगों ने कहा कि इज्राईली शासन अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का हनन कर रहा है और उसके बहिष्कार की फिलिस्तीनियों की मांग सही है।

गौरतलब है कि साल 2009 में अमरीका के भारी दबाव में इज्राइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक भाषण दिया था जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी स्टेट में असैन्यीकरण की प्रतिबद्धता जताई थी।

अगले पेज पर पढ़ें पूरी पोस्ट

अगले पेज पर जाने के लिए Next बटन क्लिक करें

Comments

comments

1
2
  • TAGS
  • अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का हनन
  • इज्राईली शासन
  • इस्राईली उत्पादों का बहिष्कार
  • कनाडा
  • फिलिस्तीन
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp