-
1Share
डुमरियागंज क्षेत्र के तरैना गांव में मस्जिद में रंग फेंकने को लेकर हुआ सांप्रदायिक तनाव, एक की हालत गंभीर कई घायल. तरैना (भारतभारी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर) गांव में मस्जिद में जबरन होली का रंग डाला गया और गांव के प्रधान को पुलिस के सामने मारा गया.
डुमरियागंज क्षेत्र के तरैना गांव में होली के रंग ने सांप्रदायिक रंग धारण कर लिया है। भारत की प्राचीन ऐतिहासिक मस्जिदों में शुमार मुगल युग की शाही जामा मस्जिद में बहुल समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने रंग फेंक दिया जिसके चलते दोनों समूहों में मामूली कहासुनी हुई और फिर मामला तूल पकड़ता गया.
इस सांप्रदायिक हिंसा में एक मुस्लिम युवक को बहुल समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने मारमार कर अधमरा कर दिया और कई घायल हुए। मौके पर पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। इसी तरह डुमरियागंज के गांव तुर्कोलिया और डुमरियागंज से मिले बनगवां गाँव में भी मामला सामने आया है।
विडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाएँ
अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन Click करें
Comments
comments