अब विहार के हर स्कूल में पढ़ाई जाएगी इंकलाबी भाषा उर्दू : नितीश कुमार

शेयर करें

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य का हर स्कूली बच्चा उर्दू से वाकिफ हो। बच्चा उर्दू जाने, सीखे और समझने लगे यही मेरी ख्वाइश है। बच्चा जब उर्दू सीख जायेगा और समझने लगेगा तो उसकी भाषा में और सुधार होगा। साथ ही वह अपनी बातों को भी ठीक ढंग से कह पाएगा। सरकार उर्दू के विकास को बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री दो दिवसीय जश्न-ए-उर्दू के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में उर्दू पढ़ाई जाए, इसके लिए सरकार ने कोशिश भी की है। शिक्षकों की बहाली भी शुरू की गई, लेकिन अब किसके पास रोना रोएं।

पूरी खबर जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ

आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन दवाएं

Comments

comments

1
2
  • TAGS
  • देश की पहचान है उर्दू
  • देश की मुख्या भाषा उर्दू
  • नितीश कुमार
  • मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp