उत्तर प्रदेश पुलिस का बेशर्म चेहरा एक बार फिर सामने आया है। मामला अम्बेडकर नगर जिले के अलीगंज थाने से का है। इस थाने पर तैनात दरोगा रविन्द्र प्रताप सिंह ने किस तरह से खुले आम घूस लेता है। यह आप खुद उसकी ही जुबान से सुन लीजिये जो कैमरे में कैद हो गया है।
एक पासपोर्ट के मामले में अलीगंज थाने पर तैनात दरोगा रविंदर सिंह ने आवेदक से रिपोर्ट लगाने के नाम पर दो हजार रूपये की मांग की थी काफी मान मनव्वल के बाद आवेदक ने चौदह सौ रूपये दे भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी दरोगा ने रिपोर्ट नहीं लगाई। जिसके बाद आवेदक अपने किसी परिचित को लेकर दरोगा के पास गया और बात चीत में खुद दरोगा ने यह बताया कि, इसी पासपोर्ट के पैसे से थाने के तमाम खर्च चलते हैं। यह पूछने पर कि पासपोर्ट के लिए कितना पैसा निर्धारित किया गया है, तो दरोगा बताता है कि, कोई निर्धारित नहीं है। जितना वसूल लिया जाय।
पूरी खबर जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ
आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन दवाएं
Comments
comments