सुलतानपुर – देश में एक तरफ जहां लाउडस्पीकर से अजान को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं वही हिन्दु युवकों ने ऐसा काम किया कि लोग सराहना कर रहे है। आंधी से गिरे लाउडस्पीकर को हिन्दु युवकों ने मस्जिद में दोबारा लगवाया। आपको बता दें कि हाल ही में एक तथाकथित साध्वी ने बयान दिया था कि अजान पर पाबंदी लगनी चाहिये। वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी सामने आये जिन्होंने मस्जिद का लाऊडस्पीकर लगना दिया।
कोतवाली नगर के रेलवे स्टेशन स्थित मस्जिद में लगा लाउडस्पीकर तेज आंधी से नीचे गिर पड़ा। लाउडस्पीकर गिरने से तो कोई चोटहिल नही हुआ। वही पर खड़े साई 786 सेवा समिति के पदाधिकारी आशुतोष उर्फ लकी और लवकुश सिंह भी बाल-बाल बच गए। दोनों ने लाउडस्पीकर उठाकर मस्जिद में दोबारा लगा दिया।
मस्जिद के इमाम गुलाम दस्तगीर ने दोनो युवको की तारीफ करते हुए कहा कि आज जहां सोनू निगम जैसे लोग भारत में असहिष्णुता फैला रहे है और भडकाऊ भाषण देकर लोगों को गुमराह कर रहे है। वहीं दोनों युवकों ने साबित कर दिया कि आज भी हिन्दु-मुस्लिम भाईचारा की इंसानियत जिंदा है। जिसे कोई तोड़ नही सकता है।
Comments
comments