VIDEO: अमेरिका के मुस्लिम सांसद ने कुरान हाथ में लेकर ली मंत्री पद की शपथ, वीडियो हुआ वायरल

शेयर करें
  • 4.8K
    Shares

अमेरिका के राज्य वर्जीनिया में एक पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम को राज्य में शिक्षा मंत्रालय में शिक्षा सचिव का पद सौंपा गया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस नए मंत्री ने कुरान अपने हाथ में लेकर अपने पद की शपथ लि।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम मंत्री आतिफ करनी को अपने एक हाथ में कुरान उठाए अमेरिकी कानून के तहत शपथ ग्रहण कर रहे है। अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक आतिफ करनी को यह शपथ वर्जीनिया राज्य के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने दिलाया। उन्हें राज्य में शैक्षिक नीति, उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों का समर्थन और पर्यवेक्षण के लिए सोंपा गया है।

मुस्लिम अखबार रिचमंड के मुताबिक आतिफ पहले अमेरिकी मुस्लिम हैं जो वर्जीनिया राज्य में इस महत्वपूर्ण पद पर ग्रहण हैं। इस अवसर पर गवर्नर ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें राज्य में एक ऐसा सिक्षा सचिव चाहिए था जिसे शिक्षा पाठ्यक्रम, शिक्षण कक्षाओं और स्कूलों के मामलों की अच्छी समझ हो। आतिफ करनी में उच्च शिक्षा के हवाले से एक मजबूत विज़न है।

 

Comments

comments