शेयर करें
लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदल रही भाजपा इस देश के लिए ख़तरा है। कल हो सकता है उन्मादी भीड़ जिसे कानून का भय नहीं वह ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करने लगे, टीटी की पिटाई करे और जीआरपी वालों की बंदूकें छीन ले। कल को यह भी हो सकता है उन्मादी भीड़ सड़कों पर, सरकारी मकानों पर कब्जा कर ले। शिवसेना के सांसद गायकवाड़ को एयर इंडिया में उड़ने की इजाज़त मिल गई,
जिस कल का भय था वह हमारे सामने मुंह खोले खड़ा है। संविधान, व्यवस्था को निगलने का जैसा ट्रेंड भाजपा के आने के बाद देश में दिखा वैसा पहले कभी नहीं था। बात सिर्फ गौ आतंकियों द्वारा पहलू खाँ अथवा झारखंड के मासूम सालिक की हत्या का नहीं है। बात है व्यवस्था पर होने वाले अतिक्रमण का। कब्ज़े का।
Comments
comments