इलाहाबाद: पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी सज़ा सुनाए जानने का पूरे भारत में विरोध हो रहा है। इलाहाबाद में AIMIMऔर कांग्रेस ने मिल कर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। शहर में स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद एआईएमआईएम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर हमला बोला।प्रदर्शनकारियों ने जाधव की फांसी का विरोध किया और पाकिस्तान से बिना शर्त जाधव को रिहा करने को कहा।
अपने गुस्से का इज़हार करते हुए मीम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पाकिस्तान जाधव को रिहा नहीं करता है तो भारत ईंट का जवाब पत्थर से देगा। जिस तरह अमेरिका ने आतंकवाद खत्म करने के लिए अफगानिस्तान पर हमला किया है। उसी तरह भारत भी पाकिस्तान की हरकतों का मुहतोड़ जवाब देगा। कांग्रेस और AIMIM के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को जवाब देने की अपील करते हुए कहा कि ये वक़्त पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाने का है । उनका कहना है कि पाकिस्तान ऐसी नापाक हरकतें कर मुस्लिम समुदाय का नाम भी खराब कर रहा है।
Comments
comments