शेयर करें
मुजफ्फरनगर जिसका नाम देश के बड़े दंगों में लिया जाता है , जहाँ एक समय हिन्दू और मुस्लमान दोनों को एक दूसरे के खून का प्यासा माना जाता है , उसी मुजफ्फर नगर की यह तस्वीर आप को बड़ी खुसी देने वाली है
मुजफ्फर नगर जेल में बंद मुस्लिम कैदियों के साथ आप हिन्दू भाई भी रोज़ा रख रहे है , जिससे के खौफनाक दुनिया जेल में सबसे अच्छे भाईचारे का मंजर देखने में आया है , जेल के अंदर से आज पुरे देश को अमन और भाईचारे का पैगाम दिया गया
जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक जेल अधिकारियों ने रोजा रखने वाले कैदियों के लिए विशेष प्रबंध किया है। इफ्तार के लिए उन्हें दूध और सूखा मेवा उपलब्ध कराया जाता है।कुल 2600 कैदियों में से 1174 मुस्लिम और 32 हिंदू कैदी रोजा रख रहे हैं
Comments
comments