VIDEO – सऊदी अरब हज स्थल मस्जिदे ,नबवी पर हमले के आरोप में 46 लोग गिरफ्तार

0
15
शेयर करें
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

जेद्दा: सऊदी अरब में सुरक्षाबलों ने पिछले साल मदीना में मस्जिद नबवी के पास आत्मघाती बम हमले में शामिल आतंकवादी के एक सेल से जुड़े 46 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

अलअरबिया डॉट नेट के अनुसार सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अलतुर्की ने रविवार को बताया कि इन संदिग्धों को तटीय शहर जेद्दा से गिरफ्तार किया गया। इनमें सऊदी नागरिकों के अलावा विदेशी भी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में समाप्त किए गए अलहराज़ात सेल से जुड़े लडाकों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि उनका आतंकवाद की अन्य कार्यों से भी संबंध था।

इन आतंकवादियों ने मस्जिदे नबवी में इबादत कर रह लोगों पर हमले के लिए बारूद से भरी बेल्ट आत्मघाती हमलावर को प्रदान की थी, और इसी के माध्यम से मस्जिदे नबवी परिसर में स्थित पार्किंग क्षेत्र में हमलावर बॉम्बर ने विस्फोट किया था।

सऊदी प्रवक्ता का कहना था कि इस सेल की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 46 हो गई है, इनमें से 32 सऊदी और 14 विदेशी हैं. इन विदेशियों में पाकिस्तानी, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन और सुडानी शामिल हैं। साभार : सिआसत

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here