VIDEO : मायावती का योगी पर सबसे सनसनीखेज बयान, खुली पोल

शेयर करें

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने हाल ही में हुई सहारनपुर हिंसा पर कड़ा रुख इख्तयार करते हुए अपनी एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की , यह बात पूरा देश जनता है की बहुजन समाज पार्टी एक अनुशासित पार्टी के नाम से जनि जाती है ,

उन्होंने कहा की जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी तो उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों लोगों और कार्यकर्ताओं को अनुशासंन में रखा और कभी किसी को कानून को हाथ में लेने नहीं दिए , और उन्होंने यह कमा सत्ता में रहने के साथ साथ भी किया और वह जब सत्ता में नहीं रही तो भी उन्होंने ऐसा ही किया

मायावती ने सीधे तौर पर योगी को आड़े हाथ लेते हुए कहा की या भाजपा सरकार पूरी तरह जातिवादी सरकार है , इसी जातिवादी राजनीति के चलते दलितों को निशाना बनाया जा रहा है , मायावती ने कहा की सहारनपुर हिंसा का मुख्या कारण जातिवाद है , जिसका का जिम्मेदार पूरी तरह से भाजपा है ,

जिस तरह दलितों के घरों को जलाया गया और उन की माँ बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया गया , लूटपाट की गई , मायावती ने आरोप लगते हुए कहा की उन्हें और उन की पार्टी के लोगों को सहारनपुर नहीं जाने दिया गया और अधिक जानकारी के लिय आप यह वीडियो पूरा देखें

Comments

comments

  • TAGS
  • jalta uttarpradesh
  • mayawati exposed yogi
  • mayawati ke yogi par aarop
  • saharanpur hinsa par mayawati
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp