हर बार अपनी तुच्छ हरकतों की वजह से चर्चा में रहने वाले स्वामी ओम बाबा अभी हाल ही में एक अधनंगी लड़की के साथ डांस करते हुए और उनके साथ ब्रा का विज्ञापन करते हुए नजर आये थे। इस बार से स्वामी ओम बाबा चर्चा में आ गए है। बताया जा रहा है कि, ‘दिल्ली की थाना रन्हौला इलाके के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में देश के सबसे पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे की जयंती का कार्यक्रम संघियों ने रखा था।
जिसमें स्वामी ओम बाबा को भी मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।’ एक बार हम इस बात पर भी चर्चा कर लेते हैं कि, देश का सबसे पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे जिसने देश के राष्ट्रपिता को मार गिराया था। ये संघी लोग उनकी जयंती मना रहे हैं। दूसरों से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगने वाले खुद एक आतंकवादी की जयंती मना रहे हैं। जयंती मना रहे संघी कार्यकर्ताओं ने स्वामी ओम बाबा को अतिथि के रूप में देखकर नाराज हो गए और कुछ लोगों ने स्वामी ओम की जमकर पिटाई कर डाली।
Comments
comments