बाल्मीकि समाज झाड़ू की बजाये कलम पकड़े : लक्ष्य

शेयर करें

दिनांक 30 जुलाई 2017 को लक्ष्य की टीम ने दिल्ली के गदाईपुर गावं में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया !
लक्ष्य कमाण्डर एडवोकेट गीता रानी ने बाल्मीकि समाज से कहा कि वो अपने बच्चो के हाथो में झाड़ू न देकर कलम पकड़ाये ! उन्होंने कहा कि झाड़ू से दलित समाज का कभी भी भला नहीं हो सकता जबकि कलम से हम अपना भविष्य लिख सकते है ! उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमें कलम की ताकत को समझना होगा!


लक्ष्य कमाण्डर मिलाप सिंह ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की ! उन्होंने बहुजन समाज के उत्थान में बाबा साहेब के योगदान को भी बताया ! उन्होंने कहा कि आज जो भी अधिकार बहुजन समाज को मिले है वो केवल डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान से ही सम्भव हो सकें हैं ! अतं हमें बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलना चाहिए.

लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने दलितों व् मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार से मांग की के वो इन अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाये ! उन्होंने कहा कि सभी लोग इस देश के नागरिक है और सभी को सविधान एक समान अधिकार देता है ! कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति धर्म के लोगो के साथ किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं कर सकता !

लक्ष्य के दिल्ली प्रदेश के सलाहकार गिरेन्द्र सिंह ने दुःख प्रकट करते हुये कहा कि आरक्षित सीटों से जीतकर आये एम्.पी. व् एम्.एल.ऐ. दलित समाज के अधिकारों के लिए अपना मुँह नहीं खोलते है ! उन्होंने कहा कि भविष्य में दलित समाज इन नेताओ को सबक सिखायेगा !

लक्ष्य कमाण्डर जयपाल सिंह ने देश में लक्ष्य दुवारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लोगो से आवाहन किया की वो इस सामाजिक क्रांति में सम्मिल होये…

Post By- एडवोकेट गीता रानी कमांडर-लक्ष्य

Comments

comments