आश्रम में अल्लाह अल्लाह के नाम पर झूम रही हैं हज़ारों हिन्दू बहनें, वायरल हुआ विडियो आप भी देखें और शेयर करें

शेयर करें
  • 8.8K
    Shares

यह विडियो देखकर लोग जब चौक उठे जब लोगों ने इन् कथा बाचक बहन को अल्ल्लाह अल्ल्लाह कहते हुए सुना जिसके बाद इस विडियो को सुनने के लिए सोशल मिडिया पर लोगों की लाइन सी लग गई इस विडियो को देखने वालों की संख्या हज़ारों में पहुँच गई।

आश्रम में अल्लाह अल्लाह पर झूम रही हैं हज़ारों हिन्दू बहनें,खूब वाइरल हो रहा वीडियो

जब इस विडियो के निचे मौजूद लोगों के कमेंट अपनें अपने कम्मेंट दिए जिसमे एक महिला आशा बर्मा ने कहा की इस आवाज को सुनकर दिल को सुकून मिला और यकीनन यह नाम मेरे दिल में उत्तर गया और मुझे शांति का अहसास हुआ, इस विडियो को शेयर करने वालों की संख्या हज़ारों में पहुच गई अगर आप को भी यह विडियो पसंद आये तो शेयर करें.

गुरु माँ आश्रम में गाई गई .(तेरी मोहब्बत दिल में है या अल्लाह )और हज़ारों हिन्दू बेहनें इस हम्द इस ख़ुदा की तारीफ पर झूम रही हैं खूब पसंद की जा रही हैं और सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है तो हमने भी हमारे पोर्टल चैनल पर नाज़िरीन के लिए पेश किया है ,www.guruma.com पर बहेनजी की और भी ऐसे सूफी सॉंग आप देख सकते हैं …

Comments

comments

  • TAGS
  • अल्लाह अल्ल्लाह
  • अहादीस
  • आश्रम
  • कथा
  • कुरआन
  • साध्वी
  • हर जगह है इस्लाम
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp