जिस तेज़ी से दुनिया भर के लोग सऊदी जा कर रहते हैं, नौकरी ककरते हैं उतनी ही तेज़ी से वह इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल कर रहे हैं.एक सूचना के अनुसार सऊदी में काम कर रहे 46000 लोगों ने इस्लाम अपनाया है.
हर रोज़ 164 लोग होते हैं मुसलमान
आंकड़ों के मुताबिक हर रोज़ लगभग 164 लोग सऊदी में इस्लाम धर्म को अपना रहे हैं.आपको बता दे की सऊदी के रियाद शहर में सबसे ज़्यादा लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक रियाद में अब तक तक़रीबन 25642 लोग इस्लाम धर्म को पाना चुके हैं.
सबसे तेज़ फैलने वाला धर्म है इस्लाम
गौरतलब यह है कि इस्लाम दुनिया भर में सबसे तेज़ी से फैलने वाला धर्म है.लोग दुनिया भर में बहुत तेज़ी से इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल कर रहे हैं.इसका विवरण एक इस्लामिक संस्था ने दिया है जिसके 45 केंद्र सऊदी अरब के अलग अलग प्रांतों में फैले हुए हैं.
Comments
comments