-
4.4KShares
♥आप सभी ने मां की शान मे बहुत ही अजीम बातें सुनी होंगी लेकीन बाप (वालिद) के बारे मे शायद ज्यादा बातें आम नही….
❀❀ •┈┈बाप का मर्तबा•┈┈• ❀❀
•बाप का एहतेराम करो, ताकी तुम्हारी औलाद तुम्हारा एहतेराम करे,
•बाप की इज्जत करो, ताकी इससे फायदा उठा सको,
•बाप का हुक्म मानो, ताकी खुश हाल रह सको,
•बाप की सख्ती बर्दाश करो, ताकी काबील बन सको,
•बाप की बातें गौर से सुनो, ताकी दुसरो की न सुननी पड़े,
•बाप के सामने ऊंचा मत बोलो वरना अल्लाह तुमको निचा कर देगा,
•बाप के सामने नजरे झुका कर रखो, ताकी अल्लाह तुमको दुनियां मे बुलंद करे,
•बाप एक किताब है जिसपर तजुर्बा लिखा जाता है,
•बाप के आंसु तुम्हारे सामने न गिरे, वरना अल्लाह तुम्हे जन्नत से गिरा देगा,
•बाप एक मुकद्दस मुहाफीज है जो पुरी जिन्दगी खंदान की हिफाजत करता है…..
–
♥खुश-नसीब है ओ लोग जिनके मां-बाप जिन्दा है! ओ खिदमत करके अल्लाह तआला के यहां अपना मर्तबा बड़ा ले और जिनके मां-बाप फौत हो चुके है ओ उनकी तरफ से सदकात करे, खैरात करे, और उनके लिए दुआंए करे!
और अल्लाह रब्बुल इज्जत आगे उनके दरजात बुलन्द फरमाये और हमे इस शरिअत के मसले मे सही समझ अता फरमाये….. !!!!(आमीन)!!!
Comments
comments