-
1.1KShares
बैतुल मुक़द्दस (जेरुसलम) पर हुए सयुंक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग के बाद दुनिया भर में अकेले पड़े अमेरिका और इजरायल इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे है.
इस सबंध में अमेरिका पहले ही कह चूका है कि वह इस अपमान को हमेशा याद रखेगा और वक्त आने पर इस का जवाब भी देगा तो वहीँ अब इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को से बाहर निकलने का एलान किया है.
इस्राईल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इमानुएल नाहशोन ने कहा कि यूनेस्को से बाहर निकलने पर आधारित पत्र जारी साल के अंत तक संस्था को सौंप दिया जाएगा. ऐसे में इस्राईल 2018 के अंत में यूनेस्को से अलग हो जाएगा. ध्यान रहे अमेरिका यूनेस्कों से पहले ही अलग हो चूका है.
इस्राईल ने ये कदम मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में जेरुसलम पर अमेरिका के उस फैसले के खिलाफ हुए मतदान के बाद उठाया है. जिसमे जेरुसलम को इजरायल की राजधानी मानने से इनकार कर दिया गया.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में 9 वोटों के मुक़ाबले में 128 वोटों से अमेरिका के फैसले की आलोचना की गई. इस दौरान दोनों देशों को यूरोपीय देशों का भी साथ नहीं मिला.
قالب وردپرس
Comments
comments