-
7.4KShares
मुंबई: बॉलीवुड दुनिया में कम दिनों में बड़ा नाम कमाने वाले ऐजाज़ खान रोज़ाना किसी ना किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन सबको हँसाने वाले ऐजाज़ को बड़ा सदमा पहुँचा है,क्योंकि ऐजाज़ खान की माँ अब इस दुनिया में नही रही हैं।
फ़ेसबुक और ट्वीटर पर ऐजाज़ खान के ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी दी गई है कि ऐजाज़ खान की माँ का इंतेक़ाल होगया है और तमाम लोगो से दुआए मग़फ़िरत की दरख्वास्त की गई है,ऐजाज़ को माँ के दुनिया से चले जाने का बड़ा गहरा सदमा पहुंचेगा क्योंकि वे अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे।
ऐजाज़ खान ने ऐ विंग बिनाका टॉवर रोड़ यारी अँधेरी वेस्ट मुंबई में जनाज़ा रखे होने की जानकारी दी है ,और तमाम लोगो से दुआओं की दतख़्वास्त करी है।
ऐजाज़ खान अपनी माँ से बहुत मोहब्बत करते थे हमेशा कुछ ना कुछ अपनी माँ से सम्बंधित पोस्ट या उनके साथ फोटो अपने फेसबुक अकाउंट और ट्वीटर पर अपलोड करते रहते थे,ऐजाज़ खान की इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ है और अल्लाह से दुआ करते है अल्लाह उनकी माँ को जन्नत में आला से आल मुकाम दे।
Comments
comments