जामिया मरकज़ में केरल के मुख्यमंत्री ने कहा देश की एकता व अखंडता बनाए रखें

शेयर करें
  • 808
    Shares

कालीकट:जामिया मर्कजुल सकाफतु सुन्निया के चालीसवीं स्थापना दिवस पर होने वाले कांफ्रेंस से पहले आज यहाँ केरला के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पहुंचे,उन्होंने जामिया में कौमी एकजेहती कांफ्रेंस से खिताब करते हुए कहा कि केरला में फिरका परस्ती नहीं है.

यहाँ भाईचार्गी है, इसकी वजह यही है कि यहाँ पर जामिया जैसे तालीमी इदारे आपसी भाईचारे के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने कि आवश्यकता है। राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इसके लिये हमें जात पात धर्म मजहब से ऊपर उठकर देश के लिये सोचना होगा। एकता में ही बल है। हमें एक होकर रहना होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा।

इस मौके पर जामिया के संस्थापक शैख़ अबू बकर अहमद ने कहा कि आज ज़रुरत है देश में भाईचारे को बढ़ावा दिया जाए,ताकि मुल्क में नफरत के लिए कोई जगह न रहे.उन्होंने कहा कि फिरका परस्ती,भेद भाव व नफरत मुल्क के लिए नासूर है,इसे खतम करना ज़रूरी है.

قالب وردپرس

Comments

comments