हुज़ूर फरमाते हैं इन आमाल और नेकियों के बारे में जो उसके मरने के बाद भी सवाब पहुंचाएंगी

शेयर करें
  • 7.5K
    Shares

हज़रत अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाये मोमीन को उसके आमाल और नेकियो में से उसके मरने के बाद जिन चीज़ो का सवाब पहुँचता रहता है वो ये है|

?1. इल्म जो उसने सिखाया और फैलाया
?2. नेक और सालेह औलाद जो छोड़ गया,
?3. विरासत में क़ुरान मजिद छोड़ गया
?4. कोई मस्जिद बना गया,
?5. मुसाफिरो के लिए कोई मुसाफिर खाना बनवा दिया
?6. कोई नहर जारी कर गया
?7. ज़िंदगी में सेहत और तंदुरस्ती की हालत में अपने माल से कोई सदक़ा निकाल दिया तो इन सबका सवाब उसके मरने के बाद भी उसको मिलता रहेगा|

*सुनन इब्न माज़ा, जिल्द 1, 242-हसन*? *नोट : शेख अलबानी ने इस हदीस को सही इब्न माजा में हसन कहा है*

अल्लाह तआला हम सब को कहने , सुनने और पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फरमाये और नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताये हुए रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाये अमीन|

हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमायाः “दो बोल हैं जो ज़ुबान पर हल्के फुल्के हैं, अमल के तराज़ू पर बहुत भारी होंगे, रहमान को बहुत प्यारे हैं: सुब्हानल्लाहि व बिहम्दिहि सुब्हानल्लाहिल अज़ीम। (मैं अल्लाह की पवित्रता बयान करता हूं और उसकी तारीफ़ करता हूं, मैं अल्लाह की पवित्रता बयान करता हूं जो बड़ी महानता वाला है।)” (बुख़ारी, मुस्लिम)

Comments

comments