तीन तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओ ने ZEE के पत्रकार को पीटा

शेयर करें
  • 1.4K
    Shares

अहमदाबाद– तीन तलाक के मुद्दे पर रिपोर्टिंग करने के दौरान प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओ से ZEE मीडिया के पत्रकार ने कुछ फालतू सवाल करना शुरू कर दिए थे| इस बात से गुस्साई मुस्लिम महिलाओ  ने दलाल मीडिया के पत्रकार पर पर हमला किया.

ZEE मीडिया के गुजराती चैनल Zee 24 कलाक के संवाददाता जावेद पत्रकार पर उस वक्त हमला किया गया जब वे तीन तलाक के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं से लाइव बातचीत कर रहे थे.

 

प्रदर्शन में मौजूद कुछ लोगो के अनुसार,जी का पत्रकार महिलाओ से पूछा कि आप क्या ज़बरदस्ती अपने पति के दवाब में यहाँ प्रदर्शन पर आई इसको सुनते ही महिलाओ ने विरोध किया लेकिन कहासुनी ऐसी हुई कि महिलाओ ने जी मीडिया के पत्रकार की पिटाई कर दी.

आस-पास मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटाकर किसी तरह पत्रकार जावेद को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए गुजरात के गृहमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

सोशल मीडिया पर इस घटना पर लोगो ने जी न्यूज़ के पत्रकार की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाया है.

 

قالب وردپرس

Comments

comments