-
8.3KShares
सफवान बिन सुलेम रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम से पूछा गया की क्या मोमीन बुज़दिल हो सकता है आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया हाँ, फिर पूछा गया की क्या मोमीन कंजूस हो सकता है|
आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया हाँ , फिर आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम से पूछा गया क्या मोमीन झूठा हो सकता है आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया नही. इमाम मालिक मुअता , 2371
मुआवईयः इब्न ज़ियाद अल-क़ुशेरी रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया हलाकत (बर्बादी) है उस शख्स के लिए जो लोगो को हंसाने के लिए झूठी बात करे, इसके लिए खराबी है , इसके लिए खराबी है. सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3,1552 -हसन
अबू उमामा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सललाल्लाहू अलैही वासल्लं ने फरमाया मैं उस शख्स के लिए जन्नत के बीच में एक घर की ज़मानत देता हूँ जो मज़ाक़ में भी झूठ बोलना छोड़ दे| सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 1372-हसन
अबू बक्र रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया क्या मैं तुम्हे सबसे बड़ा गुनाह ना बताऊ , हमने अर्ज़ किया ज़रूर बताईए, आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अल्लाह के साथ शिर्क और वाल्देन की नाफ़रमानी करना, और फरमाया की आगाह हो जाओ झूठी बात और झूठी गवाही भी, आगाह हो जाओ|
झूठी बात और झूठी गवाही भी (बड़े गुनाह हैं) आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम इसे बार बार दोहराते रहे यहाँ तक की हमने सोचा आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम खामोश नही होंगे| सही बुखारी, जिल्द 7, 5976
अब्दुल्लाह इब्न मसूद रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लमने फरमाया झूठ से बचते रहो क्यूंकी झूठ बुराई की तरफ ले जाता है. और बुराई जहन्नम की तरफ , अगर कोई आदमी झूठ बोलता है और मुसलसल झूठ बोलता रहता है तो अल्लाह के यहाँ उसको कज्ज़ाब (झूठा) लिख दिया जाता है|
और सच बोलना तुम पर लाज़िम है क्यूंकी सच नेकी की तरफ ले जाता है और नेकी जन्नत की तरफ ले जाती है, अगर कोई आदमी सच बोलता है और मुसलसल सच बोलता रहता है तो अल्लाह के यहाँ उसको सिद्दीक़ ( सच्चा) लिख दिया जाता है. सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3,1551-सही
Comments
comments