बेहद शर्मनाक: सीरिया की महिलाओं को सहायता के नाम पर केम्प में उनके साथ हो रहा है यौन शोषण

शेयर करें
  • 2.2K
    Shares

हाल में सीरिया को लेकर हुआ हैं एक बड़ा खुलासा बताया जा रहा हैं कि सीरिया की महिलाओं व लड़कियों में लिंग-आधारित हिंसा, बाल विवाह और यौन उत्पीड़न सहित यौन हिंसा का डर फैला हुआ है इसी कारण से सीरिया की महिलाये अपने आपको बहुत ही कम जगहों पर सुरक्षित महसूस करती हैं|

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यूएनएफपीए) सीरिया द्वारा जारी 2018 के आकलन के अनुसार सीरिया की महिलाओं और लड़कियों में यौन उत्पीड़न के भय, जो अक्सर अपहरण से जुड़े हुए हैं.

सीरिया में महिलाओ के साथ यौन शोषण होना आम बात हैं जो उनके लिए चिंता की बात हैं और उनके मानसिक तनाव में योगदान देती है|

रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं कि यहाँ महिलाओं और लड़कियों के आंदोलन की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध सेवाओं, मानवीय सहायता और अंततः उनके अधिकारों तक पहुंच को रोकता है यह बुनियादी श्रमिकों के बदले सेक्स मांगने वाले सहायता श्रमिकों के उदाहरणों को व्यापक रूप से दस्तावेज करता है|

सीरिया में महिलाओ के साथ यौन हिंसा

यौन हिंसा महिलाओ के लिए कलंक की बात हैं लेकिन सीरिया में महिलाओं और लड़कियों के लिए ये चिंता की बात बानी हुई है कि खुद को इस कलंक से कैसे बचाया जाएँ महिलाओं और लड़कियों को यौन हिंसा के कारण सम्मान की हत्या का डर भी है इसलिए उनके परिवार वालों ने लड़कियों के लिए विवाह का प्रबंध किया है|

जिससे उनकी रक्षा हो सकें और परिवार का वित्तीय बोझ भी कम हो सकें| मिली रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में लोगों के पास सामाजिक-आर्थिक स्थिति, आजीविका के अवसरों की कमी, और बढ़ी हुई गरीबी हैं जिस कारण लड़कियों को जीवित रखने के लिए कथित तौर पर छोटी उम्र में शादी कर दी जाती हैं|

Comments

comments