इस देश का बड़ा ऐलान- सिर्फ सुन्नत तरीके से ही रख सकोगे दाढ़ी, स्टाइलिश लुक नहीं चलेगा

शेयर करें
  • 2.8K
    Shares

आज देश में स्टाइ का ऐसा पागलपन हैं कि हर कोई बस स्टाईलिश दिखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं| भारत के लड़कों ने तो दाढ़ी को स्टाईलिश दिखने का जरिया बना लिया हैं| इसी बात पर पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी बैन करने की मांग की गई है|

द ट्रिब्यून एक्सप्रेस के अनुसार, दाढ़ी के नए-नए स्टाइल को बैन करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की डेरा गाज़ी खान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने प्रस्ताव पारित किया गया है| दाढ़ी को लेकर कहा गया हैं कि दाढ़ी को नए-नए तरीकों से बनवाना इस्लाम की शिक्षा के विरुद्ध है और ये सुन्नाह के खिलाफ भी है|

प्रस्ताव में मांग की जा रही हैं इन दिनों युवाओं में अलग-अलग तरह से दाढ़ी रखने का रिवाज चल गया है जिसे डेरा गाज़ी खान के डिप्टी कमिश्नर तुरंत बैन करें| आगे कहा कि जो भी लोग दाढ़ी का मजाक बनाये उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाये|

इस प्रस्ताव को रखने वाले आसिफ खोसा का कहना है| कि सुन्नाह (इस्लामिक शिक्षा) के बारे में युवाओं को जागरूक करने की बहुत जरूरत है| रिपोर्ट के अनुसार आसिफ ने कहा, फ्रेंच कट और दूसरी तरह की नई स्टाइल वाली दाढ़ी रखने की इजाजत इस्लाम नहीं देता है।” इस प्रस्ताव को बहुमत के साथ पास किया गया|

जिसे आगे की कार्यवाही के लिए डेरा गाज़ी खान के डिप्टी कमिश्नर को भेज दिया गया है| रिपोर्ट में आगे बताया गया हैं कि इस प्रस्ताव में स्टाइलिश दाढ़ी बैन करने के साथ साथ आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत कोटा भी आवंटित किया गया है| जोकि इन छात्रों के लिए जरुरी हैं|

Comments

comments