सुब्हान अल्लाह- इटली के कैबिनेट मंत्री की बेटी ने इस्लाम क़ुबूल किया, नया नाम आयशा रखा

शेयर करें
  • 9.5K
    Shares

खुदा ने मेरे लिए हिजाब चुना है, और मुझे इसे पहनने पर नाज़ महसूस हो रहा है, यही अल्लाह की मर्ज़ी है मैं उसके आगे बोलने वाली कौन होती हूँ?

यह कहना है रमजान के इस पाक महीने में इस्लाम क़ुबूल चुकी इटली के कैबिनेट मंत्री की २२ साल की बेटी मैनुएला फ्रांको बरबटो जो अब खुद को आयशा के नाम से पुकारे जाने में फक्र महसूस करती हैं। आयशा के इस्लाम क़ुबूल किये जाने पर जहाँ उससे बहुत से लोग खुश हैं.

वहीँ परिवार के कुछ लोग नाराज़ भी हैं लेकिन आयशा का मानना है कि उस दिन जब उन्हें इस्लाम का सही मतलब समझ आजायेगा उस दिन वह लोग भी इस्लाम से जुड़ जाएंगे।

Comments

comments