जानें क्या है शरीयत के ऐतबार से शोहर के भाइयों से पर्दा करने का हुक्म: सभी बहनों को शेयर करें

0
शेयर करें
  • 3.2K
    Shares

हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के फ़रमाया। की

( ना मेहरम ) औरतों को देखने से बचे। एक अंसारी साहब ने सवाल पूछा के औरत का देवर के बारे मैं आप क्या फरमाते है ?

तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बताया देवर तो तुम्हारे लिए मौत है (मतलब) शोहर के भाई बगैरह से पर्दा करना तो बहुत ही जरुरी है.

इसलिए उसे बात करते वक्त भी यह हुक्म ( निर्देश) दिया गया है कि मर्दों से बातचीत करते समय जान बूझ कर ऐसा तरीक़ा और लहजा (अन्दाज) इख्तियार करो कि कशिश और मिठास की जगह थोड़ा सख्ती और रूखापन हो ताकि कोई.

… यदि आप बाजार में जाएंगे तो आपको शरीयत के दायरे में मजबूरी की हालत में निकलना होगा तो इसी तरीक़े से #नेट भी एक दुनिया है जहां धर्म की खातिर जाने पर अपने आप को शरीयत के दायरे में ढांपने की सख्त जरूरत है। मुझे आशा है कि … और शोहर के रूप मे #मुहब्बत करते है,

Comments

comments

  • TAGS
  • BHAIYON SE
  • FARMAYA
  • HUKM
  • ISLAAM
  • PRDA
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp