सऊदी में बड़ा बदलाव: 6 दिनों बाद प्रवासियों को मिलेगा देश निकाला, सिर्फ सऊदी नागरिक करेंगे काम

शेयर करें
  • 4.8K
    Shares

सऊदी और मिडिल ईस्ट, खाड़ी देशो ने मिलकर एक फैसला किया है और इस फैसले की खबर रियाद-अल-वतन अख़बार ने पेश की है फैसला ये है कि सऊदी में अब नौकरियों का राष्ट्रीकरण किया जा रहा है ये सभी लोग अपने अपने देश की बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए ये कदम उठा रहे है ये कदम 2030 विजन के तहत लिया जा रहा है|

सऊदी अरब में जो लोग किराये पर कार लेकर चलाते है और इनके हो कार्यालय है इन में 19 मार्च से पूरी तरह से केवल सऊदी लोगों को ही रखा जायेगा आने वाले 6 दिनों में ये काम अब केवल सऊदी के नागरिकों तक ही सिमित रहेगा|

सऊदी नागरिक पर ध्यान केंद्रित

प्रवक्ता के अनुसार सऊदी मंत्रालय सऊदी के नरगिकों को इस काम के लिए पूरी तरह से तैयार करेगा जिसके लिए वे हर प्रकार की सुविधा और सहायता के लिए तैयार है इसके लिए नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्यक्रम भी प्रदान करेंगे|

प्रवासियों पर जुर्मान


इसी बीच नगरपालिका में पिछले साल महिलाओ के पहनने के कपड़ों की दुकानों को लेकर 4075 निरिक्षण किया गया था जिसका कुछ लोगो ने उल्लघन किया था इसमें 446 उल्लंघन कर्ताओं को पकड़ा गया था इस निरिक्षण में कुछ ऐसी बातें सामने आई थी जोकि नहीं होना चाहिए था|

दुकानों के लाइसेंस को नवीनीकरण न करना, बिलबोर्ड नहीं लगाना, दुकानों के लिए विदेशी नामों को अपनाना, महिलों के लिए ही केवल दुकान है तो उन्हें जरुरी निर्देश न देना, महिला श्रमिकों को उचित वर्दी नहीं पहनना, ऐसे ही कुछ दुकानों पर जुर्माना लगाया गया था|

Comments

comments