अब क़ुरआन भी हुआ डिजिटल, हर जुबान में सुनने को मिलेगा तर्जुमा

0
शेयर करें
  • 2.9K
    Shares

अब कुरान भी डिजिटल हो गई. जो आप को किसी भी जुबान में तर्जुमा भी सुनाएगी. जिस आयत का तर्जुमा आप सुनना चाहते है सिर्फ उस पर डिजिटल पेन फेरना होगा और आप को तर्जुमा सुनने को मिल जायेगा.

सरोज खान ने एक चीनी कंपनी से करार कर ये डिजिटल कुरान तैयार करवाई है. प्लास्टिक पेज में बनी ये कुरान अरबी भाषी में है. इन पेजों के अंदर चिप फिट है और इसके साथ जो डिजिटल पेन दिया गया है. जो हर आयत का तर्जुमा उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा संस्कृत, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, तमिल, मलयालम, बंगाली और तेलुगु में करेगा.

यह पेन चार्जेबल है. एक बार चार्ज होने के बाद पांच-छह घंटे तक चलता है. इसे लैपटॉप और स्मार्ट फोन से भी जोड़ा जा सकता है और अतिरिक्त स्पीकर भी लगाए जा सकते हैं.राजस्थान के कोटा के रहने वाले बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक व अभिनेता सरोज खान की और से तैयार कराई गई यह देश की पहली डिजिटल कुरान है. इस कुरान के साथ विशेष एक डिजिटल पेन भी है.सरोज खान ने बताया कि उन्होंने ऐसी 1100 डिजिटल कुरान तैयार कराई है. जो जुलाई में जयपुर में एक बड़े इस्लामी सम्मेलन में प्रदेश के नोजवानो , मुस्लिम स्कॉलर्स को गिफ्ट की जायेगी

.सरोज खान ने एक चीनी कंपनी से करार कर ये डिजिटल कुरान तैयार करवाई है. प्लास्टिक पेज में बनी ये कुरान अरबी भाषी में है. इन पेजों के अंदर चिप फिट है और इसके साथ जो डिजिटल पेन दिया गया है.जो हर आयत का तर्जुमा उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा संस्कृत, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, तमिल, मलयालम, बंगाली और तेलुगु में करेगा.यह पेन चार्जेबल है.

Comments

comments

  • TAGS
  • क़ुरआन हुआ
  • डिजिटल।
  • तर्जुमा
  • सुनने
  • हर जुबान
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp