वीडियो – तीसरी क्लास के सूफियान ने मोदी के 56 इंच के सीने और अच्छे दिन पर खड़े किए सवाल, देखे और शेयर करें

नई दिल्ली ! उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के तीसरी कक्षा का छात्र सूफियान प्रतापगढ़ी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक मुशायरे में एक बार जो इस बालक को सुन ले, वह इसके सूफियाना अंदाज का कायल होने से नहीं बच पाता। शायद यही वजह है कि पिछले कुछ समय से लगातार उसे खासकर मुस्लिम इलाकों में ऐसे राजनीतिक मुशायरे में शिरकत के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
यही नहीं, खुद समाजवादी पार्टी भी सूफियान को अपने राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने में जुटी है। 20 फरवरी को इस बाल शायर सूफियान ने मोदी के अच्छे दिनों पर जो शायरी पढ़ी, वह हर सुनने वाले को उसका कायल बना देने का माद्दा रखती है। इस मुशायरे के कुछ बोल इस प्रकार हैं…
दोस्तों, अच्छे दिन के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लोगों को धोखे में डाला गया है। क्या यही हैं अच्छे दिन कि गाय के नाम पर इखलाक जैसे बेगुनाह मुसलमान का कत्ल कर दिया जाए? क्या यही हैं अच्छे दिन कि अंग्रेजों के खिलाफ पहले तलवार उठाने वाले शेर-ए-हिंद टीपू सुल्तान को देश का गद्दार बताया जायेगा

इस वीडियो को देखने के लिए अगले पेज पर जाएँ

आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन क्लिक करें

1
2
  • TAGS
  • ACCHE DIN AANE WALE HAI
  • IMRANPRATAPGADI
  • SUFIYAN MODI
  • SUFIYAN PRATAPGADI LATEST