दोस्तों कुछ लोगों के फोन और ईमेल आते हैं के वो भी Islamic World पर अपना इस्लामिक लेख या पोस्ट लिखना चाहते हैं, इसके लिए हमने एक नया सिस्टम शुरू किया है जिसमें इस ब्लॉग को पढ़ने वाला आम इंसान भी इस वेबसाइट पर अपनी पोस्ट लिख सकता है.
लेकिन ध्यान रहे दोस्तों इसके बदले हम उसको कोई भी पैसा नहीं देंगे हां अगर आप चाहें तो आपकी पोस्ट आपके फोटो और नाम के साथ पब्लिश की जाएगी अगर आप भी चाहते हैं.
कोई इस्लामिक, हिंदी न्यूज़, या कोई और पोस्ट लिखना तो आप नीचे दिए गए ईमेल पर आप हमें ईमेल भेजें या अपना नंबर मेसेज करें हम इस वेबसाइट पर आपके लिखे हुए पोस्ट पब्लिश करेंगे.
इसके अलावा पोस्ट लिखने की एक शर्त यह भी होगी कि आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से उस पोस्ट को कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते वह आपका खुद का लिखा हुआ होना चाहिए.
इसके अलावा किसी भी दूसरे धर्म की बुराई या पोस्ट इस वेबसाइट पर Allowed नहीं होगी. इसलिए जहां तक संभव हो ऐसी जानकारियां लोगों के बीच शेयर करें जिससे सब का फायदा हो तो ज़्यादा बेहतर रहेगा. [email protected]