आगरा :100 साल पुरानी गौशाला में पिछले तीन दिन में 11 गायो की मौत, जानिए क्या थी वजह ?

DEMO PICTUREआगरा ! गौशाला चलाने का अब सिर्फ नाम ही बाकी रह गया, जहा देखो वही गायों की मौत के मामले सामने आ रहे है जिसके जिम्मेदार सिर्फ गौरक्षक है. पहले भी न जाने कितने ही वीडियो वायरल हो चुके है जहा लापरवाही के कारण गौशाला में गायों की मौत हो रही है, आपको बता दें जो पैसा गायों के चारे के लिए अत है वो गौरक्षक उड़ा देते है जिसकी वजह से गायों को पेट भर चारा नहीं मिल पता है जिसके चलते उनकी मौत हो जाती है,
गायों की मौत का सबसे बड़ा कारण यही है! ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जो आगरा दिल्ली हाइवे का है यहाँ गंदगी और सक्रामक रोगों की वजह से 3 दिन के अंदर 11 गायों की मौत हो गई है जिसकी खबर सुन कर BJP विधायक राम प्रताप चौहान वहा पहुंचे और जानकारी ली जिसमे ये पता चला की गायों की मौत की वजह गौरक्षकों की लापरवाई है आपको बता दें ये गौशाला 100 साल पुरानी है,
जानकारी के अनुसार पता चला है की गौशाला में कूलर पंखो का इंतज़ाम नहीं है सिर्फ टीन शेड डले हुए है जिसकी वजह से वहा का तापमान अधिक रहता है और दूसरा गंदगी बहुत ज़ियादा रहती है जिसका ध्यान नहीं दिया जाता स्थानीय लोग गायों का ध्यान ने रखने का आरोप लगा रहे है !

  • TAGS
  • AGRA GO SHALA REALITY
  • PAHLU KHAN ISSU