सीएम शिवराज सिंह सिमी सदस्यों के जेल से भागने की नैतिक जिम्मेदारी लें- आरिफ मसूद

0
शेयर कीजिये

भोपाल। भोपाल सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित सिमी सदस्यों के भागने को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े किये।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सिमी सदस्यों द्वारा जेल से भागने की नैतिक जिम्मेदारी लेने की मांग की है।आरिफ मसूद ने कहा है कि इससे पहले खंडवा जेल से भी सिमी सदस्य भागे थे। अब भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी सदस्य भागे हैं, इस बात का जवाब सरकार को जनता को देना होगा।
आरिफ मसूद का कहना है कि जेल से जो आतंकवादी भागे हैं, उनके पास से जो हथियार बरामद किए गए हैं, वह हथियार उनके पास कहां से आए और आये भी तो उन हथियारो की पुष्टि अभी तक क्यों नहीं कराई यह बात भी सरकार को जनता को बतानी ही होगी।
आरिफ मसूद ने पुलिस द्वारा सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। आरिफ मसूद का आरोप है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है। पुलिस प्रशासन आरएसएस के दबाव में भयभीत होकर काम कर रहा है। मसूद ने इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराए जाने की मांग की है।