कुछ दिनों पहले चैन्नई ने एक भयानक तेज अंधी तूफान और वारिश का सामना किया जिसने सभी चेन्नई के लोगों की ज़िन्दगी को अस्त व्यस्त कर दिया, हर तरफ अफरा तफरी मच गई, हर तरफ बाढ़ के मंजर नज़र आने लगे।
जिसके बाद एक मुस्लिम शख्स द्वारा आज़ान दी गई, और आज़ान के साथ साथ तेज तूफानी वारिस भी रूकती चली गई, मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार अज़ान से आप अपने आप को प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकते है, और उनकी रोकथाम कर सकते है, और यह बात हकीकत है।
ऐसा ही एक बक्या मध्यप्रदेश स्थित इंदौर का है जहाँ पिछले कई दिनों से तेज तूफानी मूसलाधार वारिस हो रही थी,जो रुकने का नाम नहीं ले रही जिससे पुरे छेत्र में हाहाकार मच रहा था।
जिसके बाद एक मुस्लिम शख्स द्वारा आज़ान दी गई, और आज़ान के साथ साथ तेज तूफानी वारिस भी रूकती चली गई, मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार अज़ान से आप अपने आप को प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकते है, और उनकी रोकथाम कर सकते है, और यह बात हकीकत है।
इंदौर के एक छेत्रिय अख़बार के अनुसार इंदौर की सभी मस्जिदों में एक साथ आज़ान दी गई जिसके चन्द मिनिटों बाद तूफानी वारिस रुक गई।