BJP नेता ने की अपनी सांसद से छेड़छाड़, अलका लांबा बोलीं- बेटी बचाने वाले ही बेटिय़ों को छेड़ते हैं!

0
शेयर कीजिये


नई दिल्ली। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद पूनम महाजन के साथ उनकी ही पार्टी के एक नेता की बदसलूकी का मामला सामने आया है। नेता की बदतमीज़ी पर आप विधायक अलका लांबा ने कड़ा ऐतराज़ जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
आप विधायक ने एक ट्वीट कर कहा, “बीजेपी महिला सांसद को परायों से नहीं बल्कि अपनों से ही बचाने की चुनौती”। शाइना एनसी का ज़िक्र करते हुए अलका ने कहा, “अब दूसरे भक्त का चरित्र सबके सामने आ गया है”।

इस पूरी खबर को जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ

Facebook Comments

1
2
  • TAGS
  • alka lamba tweet againsed bjp
  • bjp lider ki ghinoni kartoot