नई दिल्लीः भारत का अंडरवल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मोबाइल फोन से बीजेपी नेता का नंबर मिला है यह नंबर भाजपा के वरिष्ट नेता एकनाथ खडसे का है और दाऊद के फोन कॉल रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा कॉल खडसे के ही नंबर पर किये गए है।
इस बात की जानकारी इंडिया टुडे अंतरराष्ट्रिये कॉल सूचि में जारी की है जिस में डी-कंपनी के साथ भाजपा के मंत्री के सम्बन्दो का पता लगा हैमहाराष्ट सरकार ने इस सूचि के सार्बजनिक होने के बाद इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन ने कराँची स्थित आवास से अलग अलग नंबरो से राजस्ब मंत्री को कॉल किया था इस में से एक नंबर दाऊद की पत्नी मज्हबीन शेख के नाम रजिस्टेड है।
खडसे ने यह स्वीकार है की यह नम्बर मेरे नाम से रजिस्टर्ड है लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया है और कहा की दाऊद से मेरी या मेरे परिवार वालो की कभी कोई बात नहीं हुई।
दाऊद के फोन से मिला बीजेपी नेता का नम्बर- कॉल रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा डायल है
शेयर कीजिये