फैसल लाला ने खोल डाला नेताओ का राज़, बोले कालाधन ऐसे लगाया जा रहा ठिकाने से

0
शेयर कीजिये

केंद्र सरकार द्वारा हजार और पांच सौ के नोट बैन करने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश वाइस चेयरमैन फैसल लाला ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि अचानक बड़े नोट बैन होने से देश के कमजोर लोगों में हड़कंप मच गया है।
अस्पतालों में लोग जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और पैसा होने के बावजूद अस्पतालों में दवाईयां तक नहीं मिल पा रही हैं। नोएडा के एक अस्पताल में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया लेकिन पीड़ित परिवार को उसका शव तक नहीं दिया गया क्योंकि पीड़ित परिवार के पास हजार और पांच सौ के अलावा अस्पताल का बिल भुकतान करने को नोट नहीं थे।
इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसे ही जो लोग सफर में हैं, वह पैसे होने के बावजूद भूखे मर रहे हैं और कोई उनको खाने-पीने तक का सामान भी देने को तैयार नहीं है।
इस बीच फैसल लाला ने अप्रत्यक्ष रूप से सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के फैसले से निश्चित रूप से कालेधन पर अंकुश लगेगा। जिन नेताओं ने यूनिवर्सिटी के नाम पर चंदा लेकर कालाधन जमा किया है उनकी नींद उड़ गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार को गरीब लोगों और किसानों के लिए विशेष काउंटर खोलना चाहिए ताकि लोगों को अपनी जीविका चलाने में परेशानी न हो।

Facebook Comments

  • TAGS
  • अल्पसंख्यक विभाग
  • लाला