गुरुग्राम में हिन्दू संगठनों ने कर दिया ऐलान, अब रमज़ान के महीने में खुले में नमाज़ पड़ने वालों की…

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से लगे हुए गुरुग्राम जो की देशभर में एक बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया के रूप में जाना जाता है ये पिछले दिनों हिन्दू  के मुसलमानों को खुले में नमाज़ पड़ने देने के कारण चर्चा में आया था. और इसको लेकर देशभर से तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रहें थीं.

लेकिन अब इसी गुरुग्राम में हिन्दू संगठनों के एक एलान से फिर से ये देश-विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा इसीलिए हुआ की जो हिन्दू संगठन पहले नमाज़ पड़ने से रोक रहे थे उन्होंने ही अब कहा है की गुरुग्राम में किसी भी जगह मुसलमान भाइयों को इस पवित्र रमजान के महीने में नमाज़ पड़ने में कोई बाधा नहीं डालेगा.

लोग उनके इस ह्रदय परिवर्तन से हैरान हैं क्योंकि पिछले महीने में एक मैदान में नमाज़ पढ़ते हुए नमाज़ियों को परेशान करते हुए एक वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद से मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी नाराज़गी थी. और वहां पर हँगामा करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही हुई थी.

फिर इस घटना से बोखलाए कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने उसके बाद वाले जुमे के दिन लगभग 12 जगहों पर खुले मैदान में नमाज़ पढ़ने से रोका था. और खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने भी खुले मैदान में नमाज़ पढ़ने पर विवादित टिपण्णी की थी.

अब इस रमाज़न के मुबारक महीने में हिन्दू संगठन खुद आगे आये और रमजान के महीने में संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने आश्वासन दिया है कि रमज़ान में नमाज़ पढ़ने का अब कोई विरोध नही होगा. और आप सभी भाई लोग गुड़गांव में खुली जगहों पर अपने अल्लाह की इबादत कर सकते हो.